रविवार और सोमवार को शीघ्र दर्शनम एवं वीआईपी, वीवीआईपी सुविधा पर पूर्णतः रोक – उपायुक्त

देवघर | राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के सफल संचालन को लेकर पंडा धर्मरक्षणि सभा के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष सभी सदस्य, तीर्थ-पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों एवं पंडा समाज के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ एक बैठक शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बाबा मंदिर प्रांगण स्थित प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान पंडा धर्मरक्षणि सभा के अध्यक्ष, सरदार पंडा, महामंत्री, उपाध्यक्ष एवं पंडा समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने अपनी-अपनी बातों के साथ श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा को लेकर अपनी बातों को उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राजकीय श्रावणी मेला, 2025 हेतु की जा रही तैयारियों पर चर्चा करते हुए पंडा समाज के सभी प्रतिनिधियों से श्रावणी मेला के सफल संचालन हेतु उनके सहयोग की बात कही। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि जनसहयोग से हीं मेला को सफल बनाया जा सकता है। आगे उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व सुगम जलार्पण, आवासन को लेकर की गई विभिन्न तैयारियों के साथ मेला क्षेत्र आधुनिक तकनीकों के उपयोग से सभी को अवगत कराया।
सुगम व सुरक्षित जलार्पण की दिशा में चर्चा
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा पुरोहित समाज के सुझावों पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी के सुझावों पर यथासंभव अमल करते हुए सभी व्यवस्था को दुरूस्त कर लिया जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वीआईपी, वीवीआईपी आउट ऑफ टर्न दर्शन के साथ रविवार और सोमवार को शीघ्र दर्शनम की सुविधा पर पूर्णतः रोक रहेगी। आगे उपायुक्त ने श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव के साथ सुगम व सुरक्षित जलार्पण की दिशा में कार्य करने की बात कही, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से श्रद्धालु एक सुखद अनुभूति लेकर रवाना हो।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा के पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग, नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार, सिविल सर्जन, संबंधित अधिकारी व कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।
Post Comment