विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

  • पूरे विश्व से आए श्रद्धालु मेले से बेहतर अनुभव लेकर जाए : उपायुक्त
  • 190 डॉक्टर, 319 पैरामेडिकल स्टाफ, 41 एम्बुलेंस एवं 32 स्वास्थ्य केंद्र रखेंगे श्रद्धालुओं का ख्याल।
  • देवघर से बासुकिनाथ ₹100/- और वापसी बासुकिनाथ से देवघर ₹70/- प्रति यात्री का दर निर्धारित किया गया है।

देवघर|राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को निजी अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 11 जुलाई से प्रारम्भ होने जा रहा है। ऐसे में श्रावणी मेला-2025 के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव के साथ बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के उद्देश्य से निजी अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श करते सभी के सुझावों से अवगत हुए।

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गई कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान 190 डॉक्टर, 319 पैरामेडिकल स्टाफ, 41 एम्बुलेंस एवं 32 स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया हैं। ऐसे में मेला क्षेत्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने में आप सभी का सहयोग आपेक्षित है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर देवघर क्लब ग्राउण्ड से बासुकीनाथ (भाया-शहीद आश्रम रोड़, चौपामोड़-मोहनपुर-सरैयाहाट, हँसडीहा, नोनीहाट) पथ पर  दूरी 75 कि0मी0 के आधार पर श्रावणी मेला-2025 अवधि तक नया किराया प्रति यात्री 100/- (एक सौ) रूपये निर्धारित की जाती है। साथ ही बासुकीनाथ से देवघर वापसी भाया धोरमारा, हिण्डोलावरण-तपोववन-कुण्डा मोड़ से क्लब ग्राउण्ड प्रति यात्री 70/-) रूपया पूर्व की तरह ही रहेगा।

मेले को देखते हुए सुदृढ़ यातायात व्यवस्था, वाहनों हेतु पार्किंग स्थल एवं नो एंट्री जोन को लेकर ट्रैफिक रूट मैप तैयार किया गया है ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, विभिन्न निजी अस्पताल के संचालक, चिकित्सक, आईएमए के प्रतिनिधि, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएमएफटी की टीम आदि उपस्थित थे।

Post Comment