134वें डूरंड कप 2025 का मेजबानी करेगा जमशेदपुर

  • राज्यपाल संतोष गंगवार और मंत्री रामदास सोरेन ने किया डूरंड कप ट्रॉफी का अनावरण।
डूरंड कप का उद्घाटन करते राज्यपाल संतोष गंगवार, मंत्री रामदास सोरेन व सेना के अधिकारी।

जमशेदपुर | 134वें डूरंड कप के अनावरण के उपलक्ष्य में सोमवार को XLRI सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल सतोष गंगवार व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए । कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा किया गया, जिसे झारखंड सरकार द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान देश की एकता को समर्पित विभिन्न भू-भागों के लोक नृत्य और गीत की प्रस्तुति से कलाकारों ने समां बांधा । झारखंड की समृद्ध संस्कृति एवं लोककला को छऊ एवं संथाली नृत्य के माध्यम से कलाकारों ने प्रदर्शित किया । वहीं भारतीय सेना के जवानों ने पंजाब का लोकप्रिय भांगड़ा नृत्य की प्रस्तुति दी ।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथि।

134 वर्षों की गौरवशाली परंपरा वाले डूरंड कप की मेज़बानी के लिए दूसरी बार जमशेदपुर को चुना गया है, जो पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है। JRD टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक मुकाबले आयोजित होंगे, जिसमें जमशेदपुर FC, इंडियन आर्मी FT, त्रिभुवन आर्मी FC (नेपाल) एवं 1 लद्दाख FC की टीमें भाग लेंगी । 7 और 8 जुलाई को जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रॉफी टूर किया जा रहा है जिसे लेकर खेलप्रेमियों में काफी उत्साह है ।

ये थे उपस्थित

समारोह में मुख्य रूप से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, निदेशक खेल विभाग झारखंड शेखर जमुआर, भारतीय सेना के अधिकारी मोहित मल्होत्रा, परमजीत सिंह डागर, टाटा स्टील के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी तथा प्रशासन व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे ।

प्रतिष्ठित एवं एतिहासिक डूरंड कप का आयोजन राज्य के लिए गौरव का क्षण है । ऐसे आयोजनों से राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा । राज्य के युवा इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय आयोजन से काफी-कुछ सीखेंगे । युवा शक्ति के अनुशासन और ऊर्जा को नई दिशा मिलेगी ।

संतोष गंगवार, राज्यपाल झारखंड।

राज्य सरकार की नई खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों और खेलों को प्रोत्साहित करने का प्रयास है । राज्य में डूरंड कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन गर्व की बात है । राज्य के कई युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पटल पर राज्य का नाम रौशन किया है।

रामदास सोरेन, मंत्री झारखंड सरकार

Post Comment