7000 करोड़ के विकास योजनाओं का शिलान्यास

  • 580 करोड़ रुपए की रेल परियोजना।
  • 4080 करोड़ रुपए की दरभंगा – नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण।
  • एन एच 319 के 4 लेन निर्माण की आधारशिला।
मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री।

मोतिहारी | प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया। सावन के पवित्र महीने में बाबा सोमेश्वरनाथ के चरणों में प्रणाम करते हुए, प्रधानमंत्री ने आशीर्वाद मांगा और बिहार के सभी निवासियों के जीवन में सुख और समृद्धि की कामना की। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह चंपारण की धरती है, एक ऐसी धरती जिसने इतिहास रचा है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान, इसी धरती ने महात्मा गांधी को नई दिशा दी थी। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि इसी धरती से मिली प्रेरणा अब बिहार के नए भविष्य को आकार देगी। उन्होंने इन विकास पहलों के लिए उपस्थित सभी लोगों और बिहार के लोगों को बधाई दी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई साथ ही कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। बिहार को 4 लेन सड़क की भी सौगात मिली।

ये थे उपस्थित
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जतिन राम मांझी, गिरिराज सिंह, राजीव रंजन सिंह, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे, डॉ राजभूषण चौधरी आदि उपस्थित थे।

Post Comment