देवघर : 18 दानपात्र से 17,89,309 रुपए

देवघर | बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में शनिवार को खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल 17,89,309 रुपए एवं नेपाली नगद 1510/ रुपये दान स्वरूप प्राप्त हुए। उक्त जानकारी उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा दी गई। उन्होंने बताया को इसके अलावे मंदिर के अन्य दान पात्र को भी कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया, जिसकी गिनती मंदिर प्रशासनिक भवन में जारी है।
Post Comment