गृहरक्षक बहाली के लिए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
- 20 जुलाई 2025 से 2 अगस्त 2025 तक प्रात 6:00 बजे से शुरू की जाएगी बहाली प्रक्रिया।
- बहाली के लिए 18 प्रखंडों से 14850 आवेदन।

चाईबासा | पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से गृह रक्षक नव नामांकन के लिए शारीरिक जांच परीक्षा एवं लिखित जांच परीक्षा स्थल के रूप में चिन्हित जिला स्कूल मैदान चाईबासा का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान मैदान में गृह रक्षक बहाली के लिए निर्धारित 1600 मीटर दौड़ के लिए ट्रैक की मापी व चिन्हिकरण करने के संदर्भ में उचित दिशा निर्देश दिया गया साथ ही लिखित परीक्षा के लिए सभागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वरीय पदाधिकारी के द्वारा शारीरिक जांच केंद्र पर आने वाले अभ्यर्थियों के लिए सभी व्यवस्थाओं सहित सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने का भी निर्देश दिया गया।
इस दौरान बताया गया कि गृह रक्षक नव नामांकन के तहत जिले के 18 प्रखंडों में गृह रक्षक के कुल रिक्ति 1156 के विरुद्ध कुल 14850 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिला अंतर्गत निर्धारित शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा का आयोजन क्रमशः दिनांक 20 जुलाई 2025 से 2 अगस्त 2025 तक कुल 14 दिन प्रात 6:00 बजे से किया जाएगा।
ये थे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता सिद्धार्थ कुमार, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग, नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गृह रक्षक समादेष्टा व अन्य उपस्थित रहे।
Post Comment