राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक

विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के साथ बैठक करती उपायुक्त।

खूंटी | जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में खूँटी जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

 बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया कि वे प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति सुनिश्चित करें। इससे मतदाता सूची के अद्यतन और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता को सुदृढ़ किया जा सकेगा।

 बैठक के दौरान निर्वाचन संबंधी विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई तथा राजनीतिक दलों को उनके दायित्वों की जानकारी दी गई। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि मतदाता सूची अद्यतन के दौरान उनके द्वारा नाम, पते या अन्य विवरणों की सही जानकारी समय पर उपलब्ध कराई जाए।

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि शुद्ध मतदाता सूची सुनिश्चित करने में सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

 इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post Comment