10वीं एवं 12वीं के जिला टॉपर्स को किया गया सम्मानित

जमशेदपुर | जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को माइकल जॉन सभागार बिष्टुपुर में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मंत्री झारखंड रामदास सोरेन, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय व अन्य पदाधिकारी समारोह में मौजूद रहे। इस अवसर पर वर्ष 2024-25 के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के जिला टॉपर्स को सम्मानित किया गया । समारोह में सभी बोर्ड (झारखंड अधिविद्य परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई) के 10वीं तथा 12वीं के विभिन्न संकायों – विज्ञान, वाणिज्य एवं कला – के टॉप 5 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।
मरांग गोमके छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को विदेश में शत-प्रतिशत सरकारी खर्चे पर पढ़ाई का अवसर मिल रहा है । प्रखंड स्तर पर नए कॉलेज और आवासीय स्कूल की स्वीकृति दी जी रही है ताकि दूरी के कारण बच्चे शिक्षा ग्रहण करने से वंचित नहीं रह जाएं। – रामदास सोरेन, मंत्री, झारखंड सरकार।
यह आपकी यात्रा का अंत नहीं, बल्कि एक मील का पत्थर है। आपमें अद्भुत क्षमता है, लेकिन उसे निरंतर मेहनत के साथ बनाए रखना होगा। इस सफलता को विनम्रता के साथ लें और अपने मूल्यों को बनाए रखें। – कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम।
Post Comment