गुमला जेल का औचक निरीक्षण
- उपायुक्त के निर्देशानुसार मंडल कारा, गुमला का रात्रि औचक निरीक्षण एवं सघन तलाशी अभियान संचालित

गुमला | उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार मंगलवार की रात को मंडल कारा गुमला का औचक निरीक्षण एवं सघन तलाशी अभियान संचालित किया गया। इस निरीक्षण का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी राजीव नीरज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया गया।
इसी क्रम में अधिकारियों द्वारा मंडल कारा के कुल 08 पुरुष वार्डों एवं सेल और महिला वार्ड की भी गहन तलाशी ली गई। इस दौरान भी किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु अथवा अनुचित गतिविधि के साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए।
निरीक्षण दल ने कारा प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था को संतोषजनक पाया तथा काराधीक्षक को निर्देशित किया गया कि इस प्रकार की सतर्कता एवं निगरानी भविष्य में भी लगातार बनाए रखें, ताकि जेल परिसर पूर्णतः सुरक्षित एवं अनुशासित बना रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में जिले के पदाधिकारी और पुलिस जवान उपस्थित थे।
Post Comment