22 ट्रेनों का ठहराव महादेवशाल स्टेशन  पर

  • श्रावण में शिव भक्तों को दपू रेलवे ने दी सौगात, 9 अगस्त तक दो मिनट के लिए स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन।
महादेवशाल मंदिर (फाइल फोटो)

जमशेदपुर | श्रावण महीने को देखते हुए शिव भक्तों के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा महादेवशाल स्टेशन पर वहां से गुजरने वाली लगभग 22 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव वहां सुनिश्चित किया है। ट्रेनें उक्त स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेगी।

गुरुवार को दपू रेलवे द्वारा जारी आदेश में 18051 बादामपहाड़ राउलकेला एक्सप्रेस, 18052 राउलकेला बादामपहाड़ एक्सप्रेस, 68043  टाटानगर राउलकेला मेमू, 68044 राउलकेला टाटानगर मेमू, 13288 दानापुर दुर्ग एक्सप्रेस, 13287 दुर्ग दानापुर एक्सप्रेस, 12871 हावड़ा तितलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, 12872 तितलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, 22861 हावड़ा कांटाबंजी इस्पात एक्सप्रेस, 22862 कांटाबंजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, 18477 पूरी योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 18478 योगनगरी ऋषिकेश पूरी एक्सप्रेस, 18005 हावड़ा जगदलपुर एक्सप्रेस, 18006 जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस, 18189 टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 18190 एर्नाकुलम टाटानगर एक्सप्रेस, 68025 चक्रधरपुर राउलकेला मेमू, 68026 राउलकेला चक्रधरपुर मेमू, 18109 टाटानगर एन एस सी बी इतवारी एक्सप्रेस, 18110 एन एस सी बी इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस, 18113 टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस, 18114 बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेनों को  नौ अगस्त तक महादेवशाल स्टेशन में रुकने का आदेश जारी किया गया है।

Post Comment