क्षतिग्रस्त कच्चे मकानों के पीड़ितों को मुआवजा दे राज्य सरकार – दुखनी सोरेन

जमशेदपुर | कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न प्रखंडों में लगातार हो रही भारी बारिश से क्षतिग्रस्त कच्चे मकानों के पीड़ित परिवारों को अविलंब राहत एवं मुआवजा दिलाने को लेकर समाजसेवी दुखनी सोरेन ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री झारखंड को पत्राचार किया।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दुखनी सोरेन ने कहा कि हाल के दिनों में कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिले में हो रही भारी बारिश के कारण आमजनों को जन-धन की क्षति हुई है। विशेष रूप से ग्रामीण व आदिवासी बहुल इलाकों में हजारों की संख्या में कच्चे मकान पूरी तरह से ढह गए हैं और सैकड़ो मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
कई परिवार खुले आसमान और पेड़ के नीचे रहने को मजबूर
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कई इलाके का भ्रमण किया जहां देखा की कई परिवार अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे प्लास्टिक लगाकर रहने को मजबूर है। ग्रामीणों की स्थिति काफी दयनीय है। पीने का पानी, भोजन, दवाई एवं शौचालय की भी आफत है।

ये है प्रमुख मांग:
- सभी संबंधित जिलों के उपायुक्तों को निर्देशित किया जाए कि वे तत्काल टीम गठित कर क्षेत्रीय स्तर पर क्षति का भौतिक निरीक्षण (Spot Verification) कराएं।
- प्रत्येक पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए, जिसमें मकान क्षति, घरेलू सामान, पशु हानि आदि का समुचित आंकलन हो।
- राहत शिविर, अस्थायी आवास और स्वास्थ्य सुविधाएं शीघ्र शुरू की जाएं।
- पंचायतवार सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर राहत पहुंचाई जाए ताकि किसी भी परिवार को नजरअंदाज न किया जाए।
- अगले चरण में प्रभावित क्षेत्रों में कच्चे मकानों के स्थान पर पक्का घर निर्माण हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य अबुआ आवास योजना के तहत प्राथमिकता दी जाए।
Post Comment