श्रावणी मेला : उपायुक्त ने अमरेश्वर धाम का किया निरीक्षण

खूंटी | पवित्र श्रावण माह का गुरुवार से शुभारंभ हो गया है, 11 जुलाई से 9 अगस्त तक आमरेश्वर धाम में आयोजित होने वाले श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त आर. रॉनिटा ने पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो समेत अन्य अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय, तालाब के किनारे बैरिकेडिंग, ट्रैफिक डायवर्जन, पार्किंग की सुविधा एवं भीड़ नियंत्रण जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस के जवानों को सक्रिय होकर मेला अवधि में सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने मंदिर में श्रावण मास के पहले दिन बाबा भोलेनाथ का विधिवत जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर जिलावासियों के सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
Post Comment