रातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण

  • बिचौलियों पर शक्ति का निर्देश, अधिकारी सुनिश्चित करें जिसका काम वही आए कार्यालय
रातू प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करते उपायुक्त।

रांची | उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा शुक्रवार को रातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड तथा अंचल का लॉग बुक, आगत निर्गत पंजी, सेवा पुस्तिका, रोकड़ पंजी, संचिका, जनशिकायत, पेंशन तथा अन्य की जांच की गई। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को कार्यालय परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने हेतु नियमित निगरानी करने को कहा।

बिचौलियों पर सख्ती के निर्देश
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि केवल वही व्यक्ति कार्यालय आएं जिनका कार्य हो और किसी प्रकार की बिचौलिए गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment