बागबेड़ा : आपसी विवाद में युवक को मारी गोली

आशीष कुमार भगत उर्फ जेठा (फाइल फोटो)

जमशेदपुर | बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हारहरगुट्टू लकड़ियां बागान शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे दुकान संचालक आशीष कुमार भगत उर्फ जेठा(24) को सीने में गोली मारी गई। गोली की आवाज सुनते ही परिजन घर से बाहर निकले और उसे टीएमएच ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक आशीष के सीने में गोली फंसी हुई है और हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शी आशीष के दोस्त अरुण ने बताया कि नौ जुलाई को साईं मंदिर से पालकी यात्रा निकली थी. यात्रा के दौरान नाचने को लेकर अनूप सिंह के साथ पृथ्वी का विवाद होंगा था। बीच बचाव के लिए पृथ्वी की तरफ से गया था। तभी अनूप के भाई कल्लू ने आशीष को गोली मारने की भी बात कही थी। अरुण ने बताया कि शुक्रवार की रात वो आशीष के दुकान पर उससे बात कर रहा था तभी का मोहल्ले के टेपर, राहुल, रंजन सिंह, राजू उर्फ कल्लू समेत अन्य लोग आए और आशीष को सीने में दाहिने तरफ पिस्टल सटाकर गोली मारी और भाग गए।

आपसी विवाद को लेकर फायरिंग की घटना हुई है। युवक को सीने में गोली लगी है। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। – “तौकिर आलम, पुलिस उपाधीक्षक

Post Comment