बिहार: आरा में जन सुराज यात्रा के दौरान चोटिल हुए प्रशांत किशोर, सीने में लगी चोट

आरा | बिहार के आरा में जन सुराज यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर को एक अप्रत्याशित हादसे का सामना करना पड़ा। भीड़ में एक महिला को बचाने के प्रयास में उन्हें गाड़ी के दरवाजे से सीने में चोट लगी। हालांकि चोट लगने के बाद भी उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और बाद में अस्पताल में इलाज कराया।
बिहार में जन सुराज यात्रा के लिए शुक्रवार को आरा पहुंचे प्रशांत किशोर को एक अप्रत्याशित हादसे का सामना करना पड़ा। करीब 2 किलोमीटर लंबी पदयात्रा और रोड शो के बाद जब वह सभा स्थल की ओर बढ़ रहे थे, तभी भीड़ में एक महिला को बचाने के प्रयास में उन्हें सीने में गाड़ी के गेट से गंभीर चोट लग गई। हालांकि इस चोट के बावजूद प्रशांत किशोर ने साहस दिखाते हुए मंच पर जाने का निर्णय लिया। मंच पर पहुंचते ही वह दर्द से कराहते नजर आए और चोटिल जगह पर ठंडे पानी की बोतल से सेक करते दिखाई दिए।
अभिवादन किया फिर मंच से उतर कर अस्पताल पहुंचे
मंच से जन सुराज के वरिष्ठ नेता उदय नारायण सिंह ने घोषणा करते हुए बताया कि प्रशांत किशोर को चोट लग गई है, लेकिन वह फिर भी जनता से दो मिनट के लिए मिलने मंच पर आ रहे हैं। इस दौरान प्रशांत किशोर ने जनता का अभिवादन किया और फिर तुरंत मंच से उतरकर पास के आरा के निजी अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में उनका सीटी स्कैन कराया गया। उन्हें सीने में चोट आई है, लेकिन यह गंभीर नहीं है। उन्हें प्राथमिक इलाज के तौर पर पेन किलर और एंटीबायोटिक दिया गया है। डॉक्टर ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, 24 से 48 घंटे में वे पूरी तरह सामान्य हो जाएंगे। — डॉ. विजय गुप्ता
Post Comment