8 मोबाइल और 9 सीम के साथ दो साइबर ठग गिरफ्तार

प्रेस वार्ता में जानकारी देते एसपी डॉ बिमल कुमार।

गिरीडीह | गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के पास डंगाल इलाके में संचालित एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर गिरिडीह साइबर थाना की टीम ने छापामारी कर दो शातिर साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवघर जिले के मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत खिजुरियाटाड़ गांव निवासी मनीष कुमार मंडल (19 वर्ष) और मिथुन कुमार मंडल (19 वर्ष) के रूप में हुई है।

ऐसे करते थे साइबर ठगी

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे लोगों को Delhi Jal Board Update.apk, Electricity Bill Update.apk, NDMC Bill Update.apk जैसे फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन भेजते थे। इन एप्स को डाउनलोड करते ही पीड़ितों का मोबाइल हैक हो जाता था और बैंक खातों से पैसे गायब कर दिए जाते थे।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता जानकारी देते हुए एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान उनके पास से 8 मोबाइल फोन और 9 सिम कार्ड जब्त किए हैं। जब्त मोबाइल नंबर पर अब तक 7 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। पूरे मामले में साइबर थाना में कांड संख्या 27/2025, दिनांक 18 जुलाई 2025 को प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते एसपी डॉ बिमल कुमार।

जांच में जुटी पुलिस, गिरोह के अन्य सदस्य रडार पर

जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इस साइबर गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि गिरोह का नेटवर्क झारखंड के अन्य जिलों और संभावित रूप से अन्य राज्यों तक फैला हो सकता है।

छापामारी टीम में शामिल अधिकारी

इस पूरे अभियान का नेतृत्व साइबर क्राइम के डीएसपी आबिद खाँ ने किया। उनके साथ साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पु.नि. गुंजन कुमार, सअनि गजेन्द्र कुमार, अहिल्यापुर व गांडेय थाना प्रभारी समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

Post Comment