टाटानगर स्टेशन पार्किंग : ठेकेदार पर टेंपो चालक के साथ मारपीट का आरोप

मारपीट की शिकायत करने पहुंचा पीड़ित।

जमशेदपुर | टाटानगर स्टेशन पार्किंग का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। कदमी शास्त्रीनगर निवासी टेंपो चालक आशीष कुमार झा ने पार्किंग ठेकेदार राजीव राम और उसके साथी मुन्ना और रंजन सिंह पर सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे मारपीट का आरोप लगाया है।

सोमवार को आशीष इसकी शिकायत लेकर सिटी एसपी कार्यालय पहुंचा। आशीष ने बताया कि 28 जुलाई की रात करीब 12.30 बजे वह टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र से दूर सड़क किनारे यात्रियो का इंतजार कर रहा था। तभी पार्किंग ठेकेदार राजीव राम अपनी स्कॉर्पियो (संख्या जेएच 05 9696) में तीन हथियारबंद गुंडों के साथ वहां पहुंचा। राजीव ने उससे पार्किंग टिकट दिखाने को कहा, जब चालक ने बताया कि वह सरकारी सड़क पर खड़ा है, तो राजीव ने आठ घंटे के लिए 800 रुपये रंगदारी मांगी।

आशीष ने राजीव पर आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने और जान से मार देने की बात कही। उसने बताया कि राजीव के गुंडों ने उसे स्टीयरिंग से खींचकर सड़क पर पटका गया और लाठी-डंडों व बंदूक के कुंदे से बेरहमी से पीटा। आशीष ने सिटी एसपी से लिखित शिकायत कर दोषियों की गिरफ्तारी और पार्किंग ठेके में चल रही अवैध वसूली की जांच की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टाटानगर स्टेशन पार्किंग (फाइल फोटो)

खुलते ही विवादों में चल रहा पार्किंग

मालूम को की जब से इन एंड ऑन कंपनी द्वारा टाटानगर स्टेशन पार्किंग लिया गया, तब से वह विवादों से घिरा रहा। कभी पुलिस उपाधीक्षक से तो कभी स्टेशन कमर्शियल के अधिकारी तो कभी टेंपो चालकों से अवैध वसूली पर विवाद होते आ रहा है। आपको बताते चले कि स्टेशन पार्किंग का विवाद कोई नया नहीं है, जब भी ठेकेदार या एजेंसी बदली जाती है तब तब विवाद होता है।

Post Comment